navi mumbai: प्रेम प्रकरण में युवक का अपहरण कर हत्या, पुलिस पत्रकार परिषद लेकर करेगी मामले का खुलासा

hindmata mirror
0
नागमणि पांडेय 
नवी मुंबई। कुछ दिनों से लापता 20 वर्षीय युवक का शव सोमवार देर रात को बरामद हुआ है ।प्रेम प्रकरण में युवक का अपहरण कर हत्या कर शव को घनसोली स्थित फोर्टी प्लस ग्राउंड में फेंके जाने की जानकारी सूत्रों से मिली है ।फिलहाल मामले में रबाले पुलिस जांच कर रही है ।
जानकारी अनुसार अपहरण कर हत्या किए गए युवक का नाम अनिल शिंदे (20) है ।तलवली में रहने वाला अनिल पिछले कुछ दिनों से लापता होने की शिकायत रबाले पुलिस स्टेशन में दर्ज कराया गया था ।इस मामले में रबाले पुलिस जांच कर ही रही थी ।इस मामले में पुलिस को कुछ लोगो पर संदेह था जिसके कारण आखरी के समय मे जिन लोगो के संपर्क में था ।उन्हें पुलिस हिरासत में लेकर जांच कर रही थी ।जिसके बाद सोमवार को कुछ लोगो को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर हत्या किए जाने का कबूल किए।हत्या कर बाद शव को घनसोली फोर्टी प्लस ग्राउंड में फेके जाने की जानकारी दिए ।जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।यह हत्या प्रेम प्रकरण में किए जाने का प्राथमिक अंदाज लगाया जा रहा है ।फिलहाल रबाले पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू किया है ।

Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
6/grid1/Featured