Maharashtra : एनसीबी ने 2 ड्रग्स पेडलर को किया गिरफ्तार

hindmata mirror
0

 

  • एनसीबी ने फिर की बड़ी कार्रवाई।
  • दो ड्रग्स पेडलर को दबोचा।

नई दिल्ली। मुंबई ड्रग्स मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की कार्रवाई जारी है। ताजा मामले में एनसीबी ने दो ड्रग्स पेडलर को गिरफ्तार किया है। दोनों के पास से बरामद दो कारों को भी एनसीबी ने अपने कब्जे में ले लिया है। गिरफ्तार ड्रग पेडलर के तार ड्रग्स माफिया चिनकू पठान से जुड़े हैं। पठान से कनेक्शन को लेकर ही एनसीबी ने सिल फाटा और ठाणे इलाके से दो व्यक्तियों को हिरासत में लिया है।

बता दें कि एनसीबी ने आइ फरवरी को मुंबई के लोखंडवाला इलाके से एक गैंगस्टर और ड्रग पेडलर को गिरफ्तार किया था। आरोपी की पहचान इब्राहिम मुजावर के रूप में कई गई है जिसने अपना उपनाम इब्राहिम कासकर बताया है। इब्राहिम कासकर अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के पिता का नाम है।

इब्राहिम ने पूछताछ के दौरान बताया था कि वह अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद से काफी प्रभावित था। वह उससे भी बड़ा गैंगस्टर बनना चाहता था। इब्राहिम अपनी मर्सिडीज कार से ड्रग्स की सप्लाई करता था जिसे एनसीबी ने जब्त कर लिया है।

Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
6/grid1/Featured