KALYAN: ब्याज का पैसा नही चुकाने से नाराज गुंडों ने घर मे घुसकर पूरे परिवार की किया पिटाई

hindmata mirror
0


सी.वी. निर्मल
कल्याण-
कल्याण के आधारवाड़ी परिसर में एक सनसनी वारदात घटित हुई है। जबरन घर में घुसकर महिला और उसके परिवार से मारपीट और छेड़खानी की वारदात सामने आई है।पीड़ित महिला ने इस विषय में आरोपी कार्तिक कोटक और उसके कुछ साथियों के खिलाफ मामला दर्ज कराई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता महिला के भाई ने कार्तिक नामक आदमी से ब्याज पर पैसे लिए थे।उसी पैसों की वसूली के लिए गुरुवार की देर रात क़रीबन 11:30 बजे कार्तिक अपने कुछ साथियों के साथ महिला के घर में घुसा और पैसों की मांग करने लगा।इस दौरान आरोपियों ने महिला और उसके घर वालों की पिटाई की।साथ ही एक अज्ञात आरोपियों ने महिला के साथ बदतमीजी भी की।इस मामले में पुलिस ने कार्तिक कोटक और उसके अज्ञात साथियों के खिलाफ मारपीट और छेड़खानी का मुकदमा दर्ज किया है।
Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
6/grid1/Featured