कल्याण:- शादी के नाम पर महिलाओं पर जुल्म अत्याचार का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है।डोंबिवली में ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया है जहां पर सिद्धेश किरण पाटील नाम के एक शख्स ने शादी का झांसा देकर एक लड़की के साथ बलात्कार किया है।इस मामले में पीड़िता की शिकायत पर डोंबिवली पुलिस ने सिद्धेश पाटील के खिलाफ बलात्कार का मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार डोंबिवली पूर्व के कांचन गांव में रहने वाले सिद्धेश पाटील ने एक 26 वर्षीय लड़की से दोस्ती बनाई।शादी करने का वादा करके उसके साथ शारिरिक संबंध रखे और फिर शादी करने से इनकार कर दिया ।सिद्धेश की इस जालसाज़ी और फरेब से तंग आकर पीड़िता ने पुलिस में शिकायत कर इंसाफ की गुहार लगाई है।पुलिस ने लड़की की शिकायत दर्ज करके मामले की तहकीकात शुरू कर दी है।