कल्याण: इंग्लैंड में खुदको एमडी डॉक्टर बताकर एक व्यक्ति ने कल्याण की एक उच्च शिक्षित लड़की को शादी का झांसा देकर 16 लाख रुपये का चुना लगाया है।ऑनलाईन फ्रॉड की हकीकत समझने के बाद कल्याण की खड़कपाड़ा पुलिस ने आरोपी प्रकाश शर्मा के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक कल्याण के योगीधाम परिसर में रहने वाली गौरी शर्मा नवी मुंबई की एक निजी कंपनी में बड़े अहदे पर कार्यरत हैं।इस लड़की ने मेट्रोमोनी वेबसाईट पर शादी के लिए अपना नाम रजिस्टर किया था।नवंबर 2020 में उस की पहचान प्रकाश शर्मा नामक युवक से इसी वेबसाईट पर हुई।प्रकाश ने खुदको इंग्लैंड के लिवरपूल शहर में एमडी डॉक्टर होने की बात कही थी।और वह शादी के लिए राज़ी हो गया।जिसके बाद दोनों के बीच चैटिंग के माध्यम से बातचीत शुरू हुई।बीते 23 जनवरी को प्रकाश ने गौरी को फोन कर बताया कि वह दिल्ली एयरपोर्ट पर खड़ा है लेकिन उसके पास गोल्ड होने के चलते कस्टम विभाग अधिकारियों ने उसे पकड़ लिया है।जिनसे छुटकारा पाने के लिए कुछ रुपये भरने पड़ेंगे।पहले प्रकाश ने 65 हजार की मांग की तो लड़की ने नेटबैंकिंग के जरिए प्रकाश को 65 हज़ार रुपये भेजें।उसके बाद 24,25,एवं 26 तारीख को अलग-अलग बहाने से प्रकाश ने कुल 16 लाख 50 हज़ार रुपये लिए और वह अचानक गायब हो गया। कुछ दिनों तक प्रकाश का कोई अता-पता नहीं लगा तब गौरी को खुदके साथ हुई जालसाज़ी समझ में आई।इस मामले में गौरी ने खड़कपाड़ा पुलिस से संपर्क कर उन्हें सारी हकीकत बयान की।लड़की की फरियाद सुनने के बाद पुलिस ने ऑनलाइन फ्रॉड का केस दर्ज किया है।