Dombivli के करीब कल्याण-शील रोड पर नामांकित गृहप्रकल्प के कामगार वसाहत में लगी भीषण आग

hindmata mirror
0

 


मिथिलेश गुप्ता

डोंबिवली : - डोंबिवली पूर्व के कल्याण शील रोड के करीब उसरघर स्थित रुनवाल माय सिटी घर प्रकल्प फेज 2 में आग लगने की घटना आज सुबह 6 घटी । यह आग कामगारों के लिए बनाए गए घर मे लगी थी । देखते ही देखते इस आग ने रौद्ररूप धारण किया और 172 कामगारों के लिए बनाए गए घर के 120 कमरे जलकर खाक हो गए । आग लगते ही अपनी जान बचाने के लिए कामगारों में अफरातफरी मच गई । इस आग की घटना में एक कामगार तपन महालदार की मौत हुई हैं जबकि एक कामगार सुरेश कुमार गंभीर रूप से जख्मी हैं जिसे इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है । इस दौरान आग की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की दो गाड़िया घटनास्थल पहुची, फायर ब्रिगेड के जवानों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग कैसे लगी ? यह अभी तक स्पष्ट नही हो पाया है इसकी जांच शुरू ऐसा फायर ब्रिगेड के अधिकारियों ने कहा । इस आग में सब जलकर खाक हो गया जिससे नुकसान भरपाई की मांग कामगारों ने की है ।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
6/grid1/Featured