मिथिलेश गुप्ता
डोंबिवली : - राज्य में महाविकास आघाडी की सरकार सत्ता में आने के बाद से शिवसेना में इनकमिंग बढ़ रहा है । मनसे का बालेकिला माना जाने वाला डोंबिवली में मनसे को बड़ा झटका लगा है । मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, पालकमंत्री एकनाथ शिंदे और सांसद डॉ श्रीकांत शिंदे की मौजूदगी में मनसे के प्रदेश उपाध्यक्ष व डोंबिवली के शहराध्यक्ष राजेश कदम अपने सहयोगियों के साथ शिव बंधन बांधते शिवसेना में प्रवेश किया है । मनसे की स्थापना से कदम ये मनसे के कट्टर कार्यकर्ता के रूप में जाना जाते है। इसके अलावा वह राज ठाकरे के साथ विद्यार्थी सेना में काम कर रहे हैं, इसलिए उनका शिवसेना में शामिल होना चौंकाने वाला माना जा रहा है।डोंबिवली में मनसे पार्टी के लिए एक बड़ा झटका हो सकता है क्योंकि मनसे चुनाव जीतने के लिए काफी आक्रामक हो रही है। राजेश कदम ने भाजपा और शिवसेना के खिलाफ अनेक आक्रमक आंदोलन की हैं । मनसे प्रदेश उपाध्यक्ष तथा डोंबिवली शहर अध्यक्ष राजेश शांताराम कदम के साथ मनविसे डोंबिवली शहर अध्यक्ष सागर रवींद्र जेधे, डोंबिवली शहर संघटक दीपक शांताराम भोसले, प्रदेश उपाध्यक्ष, जनहित कक्ष राहुल गणपुले, मनविसे डोंबिवली शहर सचिव कौस्तुभ फकडे, मनविसे शहर संघटक सचिन कस्तुर, मनसे शाखा अध्यक्ष स्वप्नील वाणी, ग्रामीण पदाधिकारी अर्जुन पाटिल, मनसे उपशाखा अध्यक्ष निखिल सालुंखे, कुणाल मोर्ये, महेश कदम, राजेश मुणगेकर और प्रथमेश खरात आदि कार्यकर्ताओ ने शिवसेना में प्रवेश किया ।
डोंबिवली में मनसे को बड़ा झटका: प्रदेश उपाध्यक्ष व डोंबिवली शहराध्यक्ष राजेश कदम ने सहयोगियों के साथ बांधा शिवबंधन
February 01, 2021
0
Tags