भिवंडी में लॉजिंग एंड बोर्डिंग पर पुलिस का छापा

hindmata mirror
0

 

Police raids on lodging and boarding in Bhiwandi

  • 2 महिला सहित होटल मालिक, नौकर गिरफ्तार

भिवंडी. भिवंडी ग्रामीण (Bhiwandi Rural) परिसर स्थित वल पाड़ा ग्लोबल कॉम्प्लेक्स (Global Complex) में रुचिता लॉजिंग बोर्डिंग (Ruchita Lodging Boarding) पर पुलिस की छापेमारी में देह व्यापार में लिप्त 2 युवतियों सहित लॉजिंग मालिक एवं नौकर सहित 4 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है।

पुलिस टीम ने लाज मालिक व प्रबंधक सहित नौकर पर आपराधिक मामला दर्ज कराया है। पुलिस की कार्रवाई से भिवंडी ग्रामीण क्षेत्र में लॉजिंग-बोर्डिंग चला रहे तमाम संचालकों में खलबली मच गई है। मिली जानकारी के अनुसार ग्लोबल कॉम्प्लेक्स, वलपाड़ा स्थित रुचिता लाजिंग बोर्डिंग के होटल मालिक दिनेश वाघे व नौकर श्याम जानकी आर्थिक फायदे के लिए होटल में ठहरने वाले ग्राहकों की मांग पर लड़कियों की सप्लाई करते थे। गोदाम परिसर में अवैध रूप से चल रहे लाजिंग बोर्डिंग में वेश्या व्यवसाय की जानकारी पुलिस विभाग को प्राप्त हुई थी।‌ नारपोली पुलिस ने होटल मालिक दिनेश वाघे व नौकर श्याम जानकी के खिलाफ भादंवि के कलम 370 (2), 370 (3), 34 व अनैतिक व्यापार (प्रतिबंध) अधिनियम कलम 3, 4 व 5 के तहत आपराधिक मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने गिरफ्तार दोनों युवतियों को महिला बाल सुधार गृह भेज दिया है। मामले की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक सिरसाट कर रहे हैं।

Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
6/grid1/Featured