
मुंबई. बोर्ड परीक्षाओं (Board examinations) की तिथि की राह देखे रहे विद्यार्थियों-अभिभावकों और विद्यालयों के इंतजार की घड़ी समाप्त हो गई है। शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ (Education Minister Varsha Gaikwad) ने गुरुवार को बताया कि 23 अप्रैल से बारहवीं और 29 अप्रैल से दसवीं की लिखित परीक्षा (Written exam) का आगाज होगा।
कोरोना महामारी (Corona epidemic) के चलते इस बार बोर्ड की परीक्षा एक से डेढ़ महीने देरी से आयोजित की जा रही है। परीक्षा अप्रैल में होगी यह तो तय हो गया था, लेकिन तिथि को लेकर कोई घोषणा नहीं हुई थी। ऐसे में शिक्षा संस्थानों से लेकर विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों में यह चिंता थी कि प्रैक्टिकल्स कब होंगे? लिखित परीक्षा कब होगी?