क्रिकेट के 2 दिवसीय महाकुंभ की धमाकेदार शुरुआत...

hindmata mirror
0



  • उल्हासनगर में महापौर चषक क्रिकेट स्पर्धा का आयोजन 25-26 जनवरी को

उल्हासनगर-  सिंधु एजुकेशन सोसायटी और उल्हासनगर महानगर पालिका के सहयोग से मेयर चषक क्रिकेट स्पर्धा का आयोजन दिनांक 25 और 26 जनवरी 2021 सुबह 8 बजे से एसईएस स्कुल ग्राउंड खेमानी उल्हासनगर कैम्प 2 में आयोजित है। जिसमे उल्हासनगर ट्रेफ़िक पुलिस टीम, एडवोकेट टीम, एजुकेशन टीम, पॉलिटिशियन टीम, रोटेरियन टीम, युएमसी टीम, डॉक्टर्स टीम, मीडिया टीम, सीए टीम, नमो युवा टीम, यंगस्टर्स टीम, आर्टिस्ट टीम, आरएसपी टीम व अन्य टीम्स भी खेल का हिस्सा बनेंगी। उक्त स्पर्धा का सिधा प्रसारण लाइव मंच टिवी के माध्यम से चैनल नम्बर 888 पे दिखेगा और सिंधु एजुकेशन सोसायटी के यूट्यूब चैनल पे भी दिखेगा, आज 25 जनवरी की सुबह से ही क्रिकेट के 2 दिवसीय महाकुंभ की धमाकेदार शुरुआत हुयी जिसमे कई क्रिकेट टीम्स ने हिस्सा लिया, 26 जनवरी की सेमी फाइनल और फाइनल मैच होगा।


Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
6/grid1/Featured