RSS के विचारक एमजी वैद्य का नागपुर में निधन, कल होगा अंतिम संस्कार

hindmata mirror
0


नागपुर. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (Rashtriya Swayamsevak Sangh) (आरएसएस) के पहले आधिकारिक प्रवक्ता और विचारक एमजी वैद्य (MG Vaidya) का शनिवार को निधन हो गया. एमजी वैद्य काफी समय से बीमार चल रहे थे. बीमारी के कारण उन्हें नागपुर के स्पंदन अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली. उनका अंतिम अधिकार रविवार को नागपुर के अंबाझरी घाट पर किया जाएगा. उनके निधन पर आरएसएस के सदस्यों ने शोक व्यक्त किया है.

Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
6/grid1/Featured