उल्हासनगर के कई युवा शिवसेना में हुई शामिल

hindmata mirror
0

 

उल्हासनगर के कई युवा शिवसेना में हुई शामिल

सी वी निर्मल 

उल्हासनगर. उल्हासनगर कैम्प क्रमांक 4 (Ulhasnagar Camp Number 4) स्थित सुभाष टेकडी परिसर के कई युवकों तथा कुछ दुकानदारों ने शिवसेना (ShivSena) में प्रवेश किया।

जानकारी के अनुसार अविनाश देवरे, स्वप्निल मेहरे,  सुशील सोनवणे, आकाश शिरसाट, अक्षय तायडे, सुमित हिरे, आकाश तेलंगे, सागर खंडाले, गुड्डू क्षेत्रे, विशाल सूर्यवंशी, चंदू मोरे पिल्ल्या सालवे, अजय अहिरे, अविनाश गाडे, परशुराम गुज्जर (व्यापारी), विपिन गोरी (व्यापारी) ने गुरुवार को  अंबरनाथ के विधायक डॉ. बालाजी किणीकर,  उल्हासनगर शहर प्रमुख राजेंद्र चौधरी, उपशहर प्रमुख संदीप गायकवाड़ की उपस्थिति में शिवसेना में अधिकृत तौर पर प्रवेश किया। 

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
6/grid1/Featured