उल्हासनगर के उपमहापौर कोरोना संक्रमित

hindmatamirror
0
उल्हासनगर. मनपा के स्थायी समिति के सभापति के अलावा अन्य 5 से 6 नगरसेवकों के कोरोना पॉजिटिव के साथ ही उल्हासनगर मनपा के उप महापौर व आरपीआई जिलाध्यक्ष भगवान भालेराव भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. भालेराव का एक निजी अस्पताल में  इलाज चल रहा है. हॉस्पिटल के आईसीयू से सामान्य वार्ड में आने के बाद शुक्रवार की सुबह उक्त जानकारी मनपा के उप महापौर भालेराव ने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट की है व लोगों से उन्होंने सावधानी बरतने की अपील की है. अपनी अपील में आरपीआई नेता ने कहा कि बीमारी को लेकर मेरे द्वारा बरती गई अनदेखी के कारण मुझे काफी तकलीफ़ उठानी पड़ी है वैसा आप लोग न करें.
उपमहापौर भगवान भालेराव के भावनात्मक अपील के बाद शिवसेना शहरप्रमुख राजेंद्र चौधरी, धनंजय बोडारे, मनसे शहरप्रमुख बंडू देशमुख, भाजप नगरसेवक प्रदीप रामचंदानी, लाल पंजाबी, समाजसेवी व उघोगपति सुमित चक्रवर्ती, भाजप के  संजय सिंग उर्फ चाचा,  मनसे के मैनुद्दीन शेख आदि के भालेराव से कुशलक्षेम पूंछा व जल्द अच्छा होकर घर आने की बात कही. 
Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
6/grid1/Featured