Breaking News: अंडर वर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहीम और उसकी बीवी को हुआ कोरोना: सूत्र

hindmatamirror
0
नई दिल्ली. अभी अभी आ रही ख़बरों के अनुसार दुनिया के मशहूर अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम जो इस समय पाकिस्तान में निवासरत है, को कोरोना संक्रमण पाया गया है। वहीं ख़बर यह भी है कि उसकी पत्नी महजबीन भी कोरोना संक्रमित पायी गयी है। यह भी बताया गया है कि दवूद और उसकी पत्नी का इलाज कराची के एक मिलिट्री हॉस्पिटल में चल रहा है।  दरअसल पाकिस्तान के कराची में कोरोना के मामले काफी बढ़ गए हैं। वहीं अब इस कोरोना ने  दाऊद इब्राहिम के घर पर भी दस्तक दे दी है।इसके बाद से ही वह अपनी पत्नी समेत पाकिस्तान के कराची स्तिथ मिलिट्री हॉस्पिटल में है। यही नहीं दाऊद के गार्ड्स और दूसरे स्टाफ को भी क्वारंटाइन कर दिया गया है। लेकिन सूत्र इस ख़बर को बिलकुल सहीं बता रहे हैं।
बता दें कि भारत का दुश्मन न.1 और 1993 में हुए मुंबई बम धमाके का मास्टरमाइंड, दाऊद इब्राहीम एक खूंखार अंडरवर्ल्ड डॉन है। वैसे तो दाऊद के परिवार के बारे में कम ही जानकारी है। लेकिन कहा जाता है कि उसकी पत्नी का नाम मेहजबीन उर्फ जुबीना जरीन है और उनके चार बच्चे हैं। तीन बेटियां माहरुख, माहरीन और मारिया और एक बेटा मोइन है।  
Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
6/grid1/Featured