चीन, कोरोना, अनलॉक... मोदी का कल शाम 4 बजे देश को संबोधन

hindmata mirror
0
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार शाम 4 बजे देश को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक टवीट में यह जानकारी दी। माना जा रहा है कि वह कोरोना और चीन के साथ सीमा पर चल रहे विवाद के बारे में बात कर सकते हैं। वह आत्मनिर्भर भारत के अभियान को आगे बढ़ाने पर जोर दे सकते हैं। देश में कोरोना के मामले साढ़े 5 लाख के करीब पहुंच चुके हैं।

इससे पहले भारत-चीन तनाव के बीच केंद्र सरकार ने 59 चाइनीज ऐप पर रोक लगाने का फैसला लिया है। बैन किए गए ऐप में मशहूर टिक-टॉक ऐप भी शामिल है। इसके अलावा यूसी ब्राउजर, कैम स्कैनर जैसे और भी बहुत फेमस ऐप शामिल हैं। इससे पहले भारतीय सुरक्षा एजेंसियों से चाइनीज एप की एक लिस्ट तैयार कर केंद्र सरकार से अपील की थी इनको बैन किया जाए या फिर लोगों को कहा जाए कि इनको तुरंत अपने मोबाइल से हटा दें। इसके पीछे दलील ये दी गई थी कि चीन भारतीय डेटा हैक कर सकता है।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
6/grid1/Featured