गुटखा तस्करी में पूर्व बीजेपी एमएलए का करीबी गिरफ्तार

hindmata mirror
0
वसई. मुंबई- अहमदाबाद महामार्ग से वालिव पुलिस ने राज्य में प्रतिबंधित गुटखे की बड़ी खेप के साथ 4 तस्करों को पकड़ा है.उनके पास से पुलिस ने गाड़ी सहित कुल 4 लाख 55 हजार 960 रुपए का गुटखा जब्त किया है. सूत्रों की माने तो पकड़े गए आरोपियों में एक आरोपी मीरा-भायंदर के पूर्व भाजपा विधायक नरेंद्र मेहता के करीबी संजय थरथरे का भाई संदेश थरथरे भी शामिल है. जानकारी के अनुसार वालीव पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विलास चौगुले के मार्गदर्शन में पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों की टीम मुंबई- अहमदाबाद महामार्ग के चिंचोटी उड्डान पुल पर गस्त कर रही थी. उसी दौरान एक हुंडई कार क्रमांक (एम.एच 12 – एल.जे.128) को रोका. जिसकी तलाशी के दौरान  पुलिस टीम को प्रतिबंधित गुटखा मिला. पुलिस ने बताया कि इस मामले में समीर मेहता, साईनाथ किशोर वाजपेयी, नित्यानंद चौरसिया व संदेश थरथरे नामक कुल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से गाड़ी सहित कुल 4 लाख 55 हजार 960 रुपये का माल जब्त किया गया है.

Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
6/grid1/Featured