साई नगर वार्ड में की गई 627 लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग

hindmata mirror
0

सी. वी निर्मल
कल्याण:
कल्याण पूर्व में बढ़ते कोरोना के प्रकोप को देखते हुए अपने वार्ड को कोरोनामुक्त रखने के लिए पूर्व महापौर तथा वार्ड नंबर 96 जाई-बाई नगर के नगरसेवक रमेश जाधव ने आरोग्य चिकित्सा शिबीर का आयोजन किया जिसमें वार्ड के 627 नागरिकों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई।
गौरतलब हो कि कल्याण-डोंबिवली में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है।और कल्याण पूर्व में प्रतिदिन सबसे ज्यादा मरीज मिल रहे है।इसी को देखते हुए नगरसेवक रमेश जाधव ने एम एल शाहा चैरिटेबल ट्रस्ट के माध्यम से नागरिकों के लिए आरोग्य चिकित्सा शिबीर रखी।शिबीर में डॉक्टरों ने इंफ्रारेड थर्मामीटर से नागरिकों के शरीर के तापमान की जांच की।वार्ड के करीब 600 से अधिक लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई।जिसमें पुरुष ,महिला, बूढ़े और बच्चे सभी का समावेश था।बतादें कि वार्ड नंबर 96 जाई-बाई नगर में कोरोना के दो पेशंट मिले थे जो अब पूरी तरह ठीक हो चुके हैं।ऐसे में वार्ड के नागरिकों को कोरोना के संक्रमण से सुरक्षित रखने के उद्देश्य से रमेश जाधव ने नागरिकों की थर्मल स्क्रीनिंग करवाई।इस दौरान अगर किसी व्यक्ति में लक्षण पाए जाते तो उन्हें फौरन अस्पताल ले जाने के लिए एम्बुलेंस सुविधा भी शिबीर में उपलब्ध थी।शिबीर को सफल बनाने में पूर्व नगरसेविका रेखा रमेश जाधव,शिवसेना उपशहर प्रमुख रवि पाटील, शाखा प्रमुख प्रमोद परब,दत्ता पाखरे, नंदकुमार भोसले,सखाराम भोसले,सहित अन्य लोगों ने अपना सहयोग दिया।
Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
6/grid1/Featured