पाकिस्तान में बड़ा विमान हादसा, कराची हवाई अड्डे के पास यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त

hindmatamirror
0
पाकिस्तान में एक बड़ा विमान हादसा हुआ है, पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक लाहौर से कराची जा रहा पीआईए का एक विमान कराची हवाई अड्डे के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया।  A320 संख्या के इस विमान में करीब सौ यात्री मौजूद थे। इस हादसे में 90 से ज्यादा लोगों के मरने की आशंका है, शुरुआती जानकारी के मुताबिक विमान में 88 यात्री और 10 क्रू सदस्य सवार थे।
खबरों के मुताबिक लाहौर से उड़ान भरने वाला पीआईए का एयरबस A320 कराची के जिन्ना अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर उतरने से एक मिनट पहले मलिर में मॉडल कॉलोनी के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इलाके में कई घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं और काफी नुकसान हुआ है। मौके पर पाकिस्तानी सेना और स्थानीय प्रशासन मौजूद है।

Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
6/grid1/Featured