महाराष्ट्र में बेकाबू होता कोरोना; एक दिन में पहली बार कोरोना से 100 से अधिक लोगों की मौत, 2190 नए मामले सामने आए

hindmata mirror
0


  • मरीजों की संख्या 57 हजार के करीब, अब तक 1897 लोगों की मौत
  • राज्य में मरीजों की संख्या 56,998 पहुंचा, अभी तक कुल 1897 लोगों की मौत
  • 75 पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव, 1,964 हुए कुल मामले   


मुंबई की स्थिति 
1,044 नए केस मिले मुंबई में 
32 कोरोना मरीजों की हुई मौत 
34,018 कुल केस 
1,097 कुल मौत 

मुंबई- महाराष्ट्र में बुधवार को पहली बार एक दिन में कोरोना वायरस से 100 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, बुधवार को इस वायरस की वजह से 105 लोगों की जान चली गई. अभी तक कुल 1897 लोगों की मौत हुई है. महाराष्ट्र में कोविड-19 के 2190 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 56948 हो गई.हालांकि, बुधवार को 964 मरीज ठीक भी हुए हैं और अब तक 17918 मरीज रिकवर हुए हैं.
राज्य में बुधवार को जो 105 लोगों की मौत हुई उसमें मुम्बई में 32, ठाणे में 16, जलगांव में 10, पुणे में 9, नवी मुम्बई में 7, रायगढ़ में 7, अकोला में 6, औरंगाबाद में 4, नाशिक में 3, सोलापुर में 3, सतारा में 2, अहमदनगर, नागपुर, नंदुरबार, पनवेल और वसई-विरार एक-एक मरीज की मौत हुई है.
आर्थिक राजधानी मुंबई की बात करें तो यहां पर पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1044 नए केस सामने आए हैं और 32 लोगों की मौत हुई है. मुंबई में कोरोना के कुल 34 हजार 018 केस हो गए हैं और 1097 लोग दम तोड़ चुके हैं. अब तक 8 हजार 408 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं. मुंबई में कोरोना के 24 हजार 507 एक्टिव केस हैं. महाराष्ट्र में कोरोना का रिकवरी रेट 31.5 फीसदी है. फिलहाल 5 लाख 82 701 लोग होम क्वारनटीन हैं और 37 हजार 761 लोग इंस्टीट्यूशनल क्वारनटीन हैं.

इससे पहले मंगलवार को महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 2091 नए केस सामने आए थे और 97 लोगों की मौत हुई थी. जो अब तक एक दिन में सबसे ज्यादा है. मुंबई में 1002 नए केस सामने आए थे और 39 लोगों ने दम तोड़ा था.

महाराष्ट्र पुलिस में बढ़ रहे कोरोना के मामले

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में पुलिसकर्मी भी आ रहे हैं. राज्य में बीते 24 घंटे में 75 पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. राज्य में कोरोना संक्रमित पुलिसकर्मियों की संख्या बढ़कर 1,964 हो गई है. राज्य में कोरोना से ठीक हुए पुलिसकर्मियों की संख्या 849 हो गई है. महाराष्ट्र पुलिस में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 1,095 है. महाराष्ट्र पुलिस के कुल 223 पुलिस अधिकारी और 1,741 कर्मचारी कोरोना संक्रमित हुए हैं.
Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
6/grid1/Featured