उल्हासनगर में 214 कोरोना पॉजिटिव

hindmata mirror
0
उल्हासनगर : 
  • नए मरीज 5
  • कुल मरीज 214 
  • ठीक हुए 81
  • मृत 9

उल्हासनगर. मंगलवार को शहर में 5 नए मरीज मिलने से कोरोनो पॉजिटिव की संख्या अब 214 हो गयी है. उल्हासनगर में मरीजों की संख्या रुकने का नाम नहीं ले रही है एवं अब तक 81 मरीज अच्छे हुए है व इस महामारी की चपेट में आ जाने से 9 की मौत हो चुकी है. मंगलवार को जो नए 5 मरीज मिले है उनमें कैम्प क्रमांक 3 के 2, कैम्प नंबर 5 से 2 तथा 1 मरीज कैम्प 4 से है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक 124 मरीजो का विविध अस्पतालों में इलाज चल रहा है, इनमें सबसे अधिक उल्हासनगर कोविड अस्पताल में 58, ठाणे के कामगार अस्पताल में 60 भर्ती है. कल्याण में 2, भिवंडी में 1 तथा ठाणे के एक निजी अस्पताल में 2 का इलाज चल रहा है. वही अब तक उल्हासनगर में 9 की मौत हो चुकी है. एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से यह जानकारी मनपा के चिकित्सा अधिकारी डॉ सुहास मोहनालकर ने दी है. जानकारी है कि शहर के 3 स्कूलों में कोविड अस्पताल बनाने की योजना मनपा द्वारा बनाई गयी है.

Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
6/grid1/Featured