ठाणे. ठाणे सिविल अस्पताल में 12 नर्स कोरोना संक्रमित हुई हैं. बुधवार को जांच रिपोर्ट आने के बाद अस्पताल प्रशासन ने इसकी पुष्टि की. सिविल अस्पताल में कार्यरत सभी नर्सों के रहने की व्यवस्था एक होटल में की गई थी. इसमें से एक नर्स के कोरोना संक्रमित होने के बाद सभी इसकी चपेट में आ गई हैं. अस्पताल में कार्यरत 36 नर्सों का स्वैब टेस्ट कराया गया था जिसमें से 15 की रिपोर्ट आई है जिसमें से तीन की रिपोर्ट निगेटिव आई है. वहीं, 20 नर्सों की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है.