ठाणे(दिनेश वर्मा)-ठाणे शहर के नौपाड़ा इलाके का एक चौकाने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें नौपाड़ा इलाके में सरेआम एक युवक को ३ लोग पीट रहे है|जिस युवक को पीटा जा रहा है उसका नाम कमलेश शाह है, जबकि उसको पीटने वाले लोगों में एक व्यक्ति का नाम कमलेश सत्रा है और बाकी २ उसके ही परिवार के है |
कमलेश का आरोप है कि कल्पेश ने शुक्रवार रात को उसकी पत्नी के साथ छेड़छाड़ की थी, उस समय कमलेश घर पर नहीं था और थोड़ी देर बाद जब कमलेश घर आया तो उसे इस घटना की जानकारी मिली और वो आग बबूला हो गया|
वो सड़क पर कल्पेश की खोज में आया, कल्पेश सड़क पर मोटरसाइकिल लिए कहीं जाने की तैयारी में ही था, कमलेश ने आव देखा ना ताव, बस कल्पेश की धुलाई शुरू कर दी| वीडियो में आप सुन सकते है कि कमलेश और उसके साथी पैरों से कल्पेश सिर और पेट मे मार रहे है, उससे जबरन ये कहा जा रहा है कि वो अपना गुनाह कबूल कर ले जबकि कल्पेश हाथ जोड़कर गिड़गिड़ा रहा है| बावजूद उसके इन लोगों को कल्पेश पर रहम नहीं आई इसी बीच एक व्यक्ति लकड़ी लेकर दौड़ा, ऐसे लगा जैसे उसे मार ही डालेगा| वहीं मौजूद एक व्यक्ति इस घटना का वीडियो बना रहा था, उसने पुलिस को सूचित कर दिया लेकिन कमलेश और उसके साथ में मौजूद लोगों ने उसका कॉलर पकड़कर उसे पैदल इलाके में घुमाते रहे| आखिरकार पुलिस पहुंची और कल्पेश को अपनी हिरासत में ले लिया| लेकिन कल्पेश गंभीर रूप से जख्मी था, उसे थाने की सिविल अस्पताल में भर्ती किया गया| उसे पीटने वाले कमलेश और उसके साथियों के बयान के आधार पर छेड़खानी के आरोप में नौपाड़ा पुलिस ने कल्पेश को गिरफ्तार कर लिया|लेकिन बावजूद इसके पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे है क्योंकि कमलेश और उसके साथ २ अन्य लोगों ने जिस तरह से कल्पेश की पिटाई की वो भी गैर कानूनी था, पुलिस ने उनके खिलाफ कोई केस नहीं दर्ज किया है|
कल्पेश शाह नाम के इस युवक को पीट पीटकर अधमरा करने वाले कमलेश,उसके भाई राज और उनके एक और साथी के खिलाफ पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद नौपाड़ा पुलिस ने धारा ३२५ ,३२३, ५०४ के तहत केस दर्ज किया है|
दरअसल शुक्रवार रात को कमलेश, राज और उसके एक साथी ने कल्पेश को सरेआम रोड पर बुरी तरह पीटा था, जिससे वो अधमरा हो गया था| कमलेश का आरोप था कि कल्पेश ने उसकी पत्नी को छेड़ा था जिसके बाद लात घुसो से कल्पेश की पिटाई की गई थी और कल्पेश के खिलाफ मोलेस्टेशन की एफआईआर दर्ज कराई गई|
लेकिन वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने कमलेश और उसके भाई राज सहित उसके एक साथी पर भी एफआईआर दर्ज कर ली है हालांकि तीनो आरोपी फरार है|