ठाणे क्राइम ब्रांच यूनिट-५ को मिली सफलता
ठाणे (दिनेश वर्मा): एटीएम मशीन हैंग हो गई है, यह कहकर लोगो को फंसाने वाली बहार की टोली का ठाणे क्राइम ब्रांच यूनिट ५ ने पर्दाफाश किया है. ये टोली के लोग एटीएम मशीन से पैसे निकालने वाले ग्राहको के बाजु खड़े होकर एटीएम मशीन को हैंग करते थे ,जब ग्राहक कहते थे एटीएम से पैसे नहीं निकल रहे है तो ये टोली के लोग उनके पास जाके कहते थे कि मैं पैसे निकल के देता हूँ, पैसे निकालने के बहाने उनका एटीएम पिन जान लेते थे और उनका एटीएम कार्ड बदल लेते थे. यह जानकारी ठाणे क्राइम ब्रांच यूनिट -५ के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक जयराज रणवारे को मिली। १० मई को वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक जयराज रणवारे ने अपने टीम के साथ अहमदाबाद हाईवे के नायगांव इलाके से ६ अज्ञात लोगो को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार लोगो के नाम १) अमिताभ उर्फ आफताब जाहीर आलम खान, २) संतोष ओमप्रकाश गिरी, ३) कमलेश बीकमारजीत यादव, ४) विजय ओमकारनाथ पांडे , ५) अलोक योगेंद्रप्रताप सिंग , ६) अहमद हुसैन आलमगीर खान है, ये सभी आरोपी वसई के नायगांव के रहने वाले है. उनसे पूछताछ करने पर भिवंडी,कल्याण,शाहपुर,नालासोपारा, वसई, विरार, मुंब्रा , कोपरी ,पनवेल,पड़घा , दहिसर अदि इलाकों से एटीएम से पैसे निकालकर नागरिको को फंसाने की बात कबूल की. पुलिस स्टशनों के रिकॉर्ड चेक करने पर अलग अलग पुलिस स्टशनों में एटीएम से पैसे निकालकर फंसाने के गुनाह दाखिल है और उन सभी गुनाहो की जाँच चालू है. वही क्राइम ब्रांच ने सभी आरोपियों से १३ अलग अलग बैंको के डेबिट व एटीएम कार्ड ज़प्त किए है और आगे की जाँच कर रही है.