उद्यान में छात्र खुले आम कर रहे है चरस, गांजा और ड्रग्स का सेवन

hindmata mirror
0



मुंबई(संदिप  कसालकर): हमेशा से ही सरकार केहती है कि तंबाखू जैसी नशीली पदार्थों का सेवन न करें, यह हानिकारक होती है| पर इन सब बातों का प्रभाव किसी पर नहीं पड़ता| ऐसा ही एक दृश्य मुंबई के पवई इलाके में दिखाई दिया|
यह दृश्य है पवई उद्यान का जो परिवारों को टहलने तथा बच्चों को खेलने कूदने के लिए बनाया गया है| यही पर कई दिनों से कुछ महाविद्यालय के छात्र अपना लेक्चर बंग कर यह उद्यान में आते है और बिना किसी से डरे खुले आम चरस, गांजा और ड्रग्स का सेवन करते है| यह नशीली पदार्थों के सेवन से यहां पर टहल रहे अन्य लोग गन्दी बदबू से परेशान हो गए है| यहां का वातावरण पूरी तरह से दूषित हो चूका है| यहां के लोगों को इस बात का भी डर लग रहा है कि नशे में धुत यह छात्र यहां पर टहल रही महिलाओं के साथ कई बत्तमीजी न कर ले| इन्हे देख यहां पर खेल रहे बच्चों पे भी प्रभाव पड़ने की आशंका है| इन छात्रों को पुलिस का भी डर नहीं है| क्योंकि नशे का प्रभाव इतना होता है की पुलिस की मार का इनके शरीर को कुछ भी फरक नहीं पड़ता है| कई छात्र ऐसे भी दिखाई दिए जो अपनी प्रेमिकाओं को लेकर यहॉं आते है और सेक्स करने की कोशिश करते है| इसकी वजह से यहां पर परिवारों का घूमना मुश्किल हो चूका है| इस पर कठोर कार्रवाई होना जरुरी है| जो लोग चरस, गांजा, ड्रग्स आदि नशीली वस्तू बेच रहे है उन तक पहुंच उन्हें पकड़ना बेहद जरुरी है| हिंदमाता मिरर की टीम ने उद्यान में जाकर वहां का स्टिंग करके इसकी तस्वीरें निकाली है| हमारी पुलिस से विनंती है कि जल्द से जल्द इस पर कार्रवाई की जाए|
Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
6/grid1/Featured