कैनरा बैंक पर डकैती का प्रयास हुआ विफल

hindmata mirror
0




                                वारदात cctv में हुई कैद 

ठाणे(दिनेश कुमार वर्मा): शाहपुर तालुका के खरडी गांव की कनारा बैंक शाखा में डकैत करने के हेतु चोरों का प्रयास सही समय पर साईरन बजने से विफल हो गया। चोरी के समय चोरों ने चेहरे बंदर टोपी डाल के चेहरे को कवर किया था ऐसी छबी को बैंक के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी। अब इन सीसीटीवी फुटेज के आधार पर, पुलिस ने चोरों की तलाश शुरू कर दी। केनरा बैंक लूटने की कोशिश की घटना के कारण व्यापार वर्ग में भय का माहौल हो गया है.

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
6/grid1/Featured