लिफ्ट के दरवाजे में अटकने से कटा बच्ची का हाथ

hindmata mirror
0

ठाणे (दिनेशकुमार वर्मा)-अकेले लिफ्ट में सफर करना एक छोटी बच्ची के लिए जानलेवा साबित हुआ| बच्ची ने लिफ्ट में फंसने से अपने हाथ का निचला हिस्सा खो दिया| बता दें कि, माता-पिता के साथ नहीं होने के कारण ८ वर्षीय बच्ची का बांया हाथ लिफ्ट के दरवाजे में फंस गया और अचानक लिफ्ट चलने से कोहनी का निचला हिस्सा कट कर अलग हो गया| भयभीत लड़की की मॉं ने घटना की शिकायत कासारवडवली पुलिस थाने में उन्नति ग्रीन सोसायटी के पदाधिकारियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई|
इस दर्दनाक हादसे की शिकार हुई लड़की का नाम अर्चना है| वह कासारवडवली में रहती है और उसी क्षेत्र में उन्नति ग्रीन बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर अपनी ट्यूशनस् पढ़ने आई थी| दो दिन पहले, जब वह ट्यूशन के लिए गई थी, उसकी कलम इमारत की तीसरी मंजिल से नीचे गिर गई| इस लिए वह ग्राउंड फ्लोर पर लिफ्ट से नीचे आई थी| वह लिफ्ट से बाहर निकली, लेकिन उसकी चप्पल लिफ्ट में रह गई थी और लिफ्ट का दरवाजा बंद हो गया था, लेकिन चप्पल निकालने की कोशिश में, लिफ्ट अचानक उपर की ओर चलने लगी और अर्चना का बायां हाथ अटक गया, जिसकी वजह से उसकी कोहनी का निचला हिस्सा कट गया| बाद में उसे मुंबई के केईएम अस्पताल में भर्ती कराया गया था
Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
6/grid1/Featured