इस दर्दनाक हादसे की शिकार हुई लड़की का नाम अर्चना है| वह कासारवडवली में रहती है और उसी क्षेत्र में उन्नति ग्रीन बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर अपनी ट्यूशनस् पढ़ने आई थी| दो दिन पहले, जब वह ट्यूशन के लिए गई थी, उसकी कलम इमारत की तीसरी मंजिल से नीचे गिर गई| इस लिए वह ग्राउंड फ्लोर पर लिफ्ट से नीचे आई थी| वह लिफ्ट से बाहर निकली, लेकिन उसकी चप्पल लिफ्ट में रह गई थी और लिफ्ट का दरवाजा बंद हो गया था, लेकिन चप्पल निकालने की कोशिश में, लिफ्ट अचानक उपर की ओर चलने लगी और अर्चना का बायां हाथ अटक गया, जिसकी वजह से उसकी कोहनी का निचला हिस्सा कट गया| बाद में उसे मुंबई के केईएम अस्पताल में भर्ती कराया गया था
लिफ्ट के दरवाजे में अटकने से कटा बच्ची का हाथ
October 13, 2017
0
इस दर्दनाक हादसे की शिकार हुई लड़की का नाम अर्चना है| वह कासारवडवली में रहती है और उसी क्षेत्र में उन्नति ग्रीन बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर अपनी ट्यूशनस् पढ़ने आई थी| दो दिन पहले, जब वह ट्यूशन के लिए गई थी, उसकी कलम इमारत की तीसरी मंजिल से नीचे गिर गई| इस लिए वह ग्राउंड फ्लोर पर लिफ्ट से नीचे आई थी| वह लिफ्ट से बाहर निकली, लेकिन उसकी चप्पल लिफ्ट में रह गई थी और लिफ्ट का दरवाजा बंद हो गया था, लेकिन चप्पल निकालने की कोशिश में, लिफ्ट अचानक उपर की ओर चलने लगी और अर्चना का बायां हाथ अटक गया, जिसकी वजह से उसकी कोहनी का निचला हिस्सा कट गया| बाद में उसे मुंबई के केईएम अस्पताल में भर्ती कराया गया था
Tags