१ करोड़ ७० लाख रुपए के ठगी का आरोप
नवी मुंबई (सर्वजीत सोनी )-भारत में कई संत पैदा हुए, जिन्होंने लोगो को जिंदगी जीने का बेहतर नजरिया दिया है| जिनमें नानक फरीद रैदास सहजो मीरा बाई का नाम प्रमुखता से लिया जा सकता है| इसके ठीक विपरीत भी कई ऐसे बाबा भारत भूमि पर पैदा हुए है जिन्होंने लोगों की कमजोरी भांप कर उनको अपना शिकार बनाकर उनकी जमा पूंजी को बड़े ही चतुराई से झटक कर अपनी तिजोरी भर ली है| ऐसे बाबाओं की लंबी फेहरिस्त है , तो चलिए हम ऐसे ही एक फर्जी बाबा की करतूत है, जिनके अध्यातिम प्रवचन और जिंदगी बदलने की बातों के झांसे में एक पूर्व विधायक भी अपना लाखों गवा बैठा|
यह सफ़ेद लिबास लंबी दाढ़ी में दिखाई दे रहा शख्स धूर्त बाबा है| जिसका नाम है उदयनाथ चौहान, जिसने कई लोगों को अपने शब्दों के मकड़ जाल में ऐसा फांसा कि भक्त ख़ुशी ख़ुशी लुटता चला गया| बाबा की चिकनी चुपड़ी बातों में आकर आम क्या खास आदमी भी लूट गए| वह भी लाखों में नहीं करोड़ों में | यह बाबा अलग तरह के मंत्रों से लोगों को मंत्र मुग्ध कर देता था | बाबा मुंबई से लेकर दिल्ली तक बड़े - बड़े मंत्रियों को मानो जेब में लिए घूमता था|मिनिस्ट्री के किसी विभाग में आप का काम हो तो बाबा मिनटों में आपका काम करवा देंगा| ऐसा दावा यह बाबा किया करता था| जिसकी वजह से लोग उनकी बातों में आकर बिना हकीकत जाने बाबा को रुपए सौैंप देते थे| इस बाबा का सफ़ेद लिबास, लंबी दाढ़ी और बाल देख कर उनपर भरोसा कर लेते थे| दाढ़ी और बालों के साथ ही सफ़ेद लिबाश मानों उनका असली बाबा होने का सर्टिफिकेट था| यही वजह थी कि भक्त उनपर शक नहीं करते थे| लेकीन कोई काम करने की समय सीमा होती है और जब समय गुजरा तब तो माथा ठनके गा ही| बाबा का भी पाप का घड़ा भर गया था जिसे फूटना ही था और फूटा भी यही वजह रही कि आज यह ठग बाबा सलाखों के पीछे पहुंच गया है | आप को बता दे ठग बाबा ने मिनिस्ट्री से काम बनवा के देने के नाम पर लोगों से करा़ेडों रूपए ठग लिए| आप को जान कर हैरत होगी कि यह ठग मुंबई ही नहीं महाराष्ट्र के कई जिलों के भक्तोंे को झांसा देकर लाखों डकार गया| नवी मुंबई, पुणे में बाबा के खिलाफ पुलिस थाने में मामले दर्ज है| आप को बता दे इस ठग ने एनसीपी के पूर्व विधायक विजय चौहान को भी अपने शब्दों के जाल में ऐसा लपेटा कि विधायक एक करोड़ से ज्यादा की रकम गवा बैठा| जब उन्हें यह अहसास हुआ कि वह ठगी का शिकार बन बैठा, तब विधायक ने नवी मुंबई कामोठे पुलिस थाने में ठगी की शिकायत दर्ज कराई और फिर पुलिस ने ठग पर शिकंजा कसा| जिसके बाद यह ठग बाबा सलाखों के पीछे पहुंच गया है|
यह सफ़ेद लिबास लंबी दाढ़ी में दिखाई दे रहा शख्स धूर्त बाबा है| जिसका नाम है उदयनाथ चौहान, जिसने कई लोगों को अपने शब्दों के मकड़ जाल में ऐसा फांसा कि भक्त ख़ुशी ख़ुशी लुटता चला गया| बाबा की चिकनी चुपड़ी बातों में आकर आम क्या खास आदमी भी लूट गए| वह भी लाखों में नहीं करोड़ों में | यह बाबा अलग तरह के मंत्रों से लोगों को मंत्र मुग्ध कर देता था | बाबा मुंबई से लेकर दिल्ली तक बड़े - बड़े मंत्रियों को मानो जेब में लिए घूमता था|मिनिस्ट्री के किसी विभाग में आप का काम हो तो बाबा मिनटों में आपका काम करवा देंगा| ऐसा दावा यह बाबा किया करता था| जिसकी वजह से लोग उनकी बातों में आकर बिना हकीकत जाने बाबा को रुपए सौैंप देते थे| इस बाबा का सफ़ेद लिबास, लंबी दाढ़ी और बाल देख कर उनपर भरोसा कर लेते थे| दाढ़ी और बालों के साथ ही सफ़ेद लिबाश मानों उनका असली बाबा होने का सर्टिफिकेट था| यही वजह थी कि भक्त उनपर शक नहीं करते थे| लेकीन कोई काम करने की समय सीमा होती है और जब समय गुजरा तब तो माथा ठनके गा ही| बाबा का भी पाप का घड़ा भर गया था जिसे फूटना ही था और फूटा भी यही वजह रही कि आज यह ठग बाबा सलाखों के पीछे पहुंच गया है | आप को बता दे ठग बाबा ने मिनिस्ट्री से काम बनवा के देने के नाम पर लोगों से करा़ेडों रूपए ठग लिए| आप को जान कर हैरत होगी कि यह ठग मुंबई ही नहीं महाराष्ट्र के कई जिलों के भक्तोंे को झांसा देकर लाखों डकार गया| नवी मुंबई, पुणे में बाबा के खिलाफ पुलिस थाने में मामले दर्ज है| आप को बता दे इस ठग ने एनसीपी के पूर्व विधायक विजय चौहान को भी अपने शब्दों के जाल में ऐसा लपेटा कि विधायक एक करोड़ से ज्यादा की रकम गवा बैठा| जब उन्हें यह अहसास हुआ कि वह ठगी का शिकार बन बैठा, तब विधायक ने नवी मुंबई कामोठे पुलिस थाने में ठगी की शिकायत दर्ज कराई और फिर पुलिस ने ठग पर शिकंजा कसा| जिसके बाद यह ठग बाबा सलाखों के पीछे पहुंच गया है|