यूनिटी बिल्डर पर बीएमसी मेहरबान!,इमारत सील होने के बाद भी निर्माण कार्य चालू

Unknown
0

मुंबई(अकबर शाह ): बृहन्मुंबई महानगरपालिका के अधिकारीयों की मिली भगत से जोगेश्वरी बेहराम बाग में यूनिटी बिल्डर सील की हुई इमारत का अवैध रूप से निर्माण कर रही है|
जिसकी शिकायत मानव अधिकार सेवा संस्था के समाजसेवक मूसा शेख और स्थानीय लोगों द्वारा बीएमसी में करवाया गया था, जिस वजह मजबूरन दिखावे के लिए महानगरपालिका ने कार्रवाई करते हुए पूरी इमारत को सील कर दिया था, बावजूद उसके यूनिटी बिल्डर वार्ड ऑफिसर प्रशांत गायकवाड़ के साथ मिलकर सील की हुई इमारत के निर्माण में जुटा हुआ है|
बीएमसी द्वारा पूरी इमारत को सील किये जाने के बाद भी यूनिटी बिल्डर ग्रुप और संतोष नगर एसआरए को.ऑ. हौ. सोसायटी का सेक्रेटरी वीरेंदर यादव मिलकर ग्राउंड फ्लोर के दुकानों को भाड़े पर देकर लाखों की कमाई कर रहा है, ख़ास बात तो यह है कि इस इमारत में एक नहीं बल्कि दो-दो पतपेठी बैंक भी चलाया जा रहा है| सबसे बड़ी बात यह है कि बीएमसी अधिकारीयों को यह सब दिखाई भी नहीं दे रहा है या फिर यह कहा जाए कि यह सभी देख कर भी अंधे बने हुए है| इमारत के निर्माणाधीन होने के चलते लोगों की जान खतरे में है|
यूनिटी ग्रुप बिल्डर पर वार्ड ऑफिसर प्रशांत गायकवाड़ द्वारा कार्रवाई न करने के कारण यह सवाल उठ खड़ा हुआ है कि कहीं प्रशांत गायकवाड़ और बिल्डर का कुछ लेन देन तो नहीं है| क्योंकी इस विषय पर कई शिकायत दिए जा चुके है, इसके बाद भी मनमानी रूप से बिल्डर अवैध रूप से निर्माण कर रहा है| यूनिटी ग्रुप बिल्डर के अवैध निर्माण के खिलाफ मूसा शेख ने मुंबई मनपा सहित कई अन्य संबंधित विभाग में शिकायत की थी, जिसके बाद ही यूनिटी ग्रुप बिल्डर पर कार्रवाई हुई थी| जिससे गुस्साए यूनिटी ग्रुप बिल्डर के करीबी और निर्माणाधीन इमारत के सेक्रेटरी वीरेंद्र यादव ने समाजसेवक मूसा शेख को एसआरए के सहायक अभियंता एस आई एवले के सामने जान से मारने की धमकी दी थी, जिसकी शिकायत समाजसेवी मुशा शेख ने ओशिवरा पुलिस स्टेशन में की है|

क्या है पूरा मामला
यूनिटी ग्रुप बिल्डर द्वारा संतोष नगर एस आर ए को.ऑ.हौ. सोसायटी, बेहराम बाग़ शिवसाई मंदिर के सामने, जोगेश्वरी (पश्चिम) में यूनिटी ग्रुप बिल्डर द्वारा सात मंजिला इमारत का काम पूरा हो चुका था, जिसके बाद बृहन्मुंबई महानगरपालिका ने यूनिटी ग्रुप बिल्डर द्वारा बनाए गए इमारत को सील कर दिया था| लेकिन यूनिटी बिल्डर लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ करते हुए ८ मंजिला इमारत का निर्माण करने में लगा हुआ है|
Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
6/grid1/Featured