मीरा भायंदर- मीरा भायंदर के विभिन्न इलाकों में रहनेवाले मुस्लिम समाज ने पहली बार भाजपा के पक्ष में भारी एकतरफ़ा मतदान किया है जिसकी वजह से भाजपा की सीटों में बढ़ोतरी हुई है | मिरा भाईंदर मनपा चुनाव में प्रभाग क्र १, ७, ८, ९, १०, १३, १४, १५, १७, १९, २२ व २४ आदि क्षेत्रों में रहनेवाले मुस्लिम समाज के दहेलवी, बरेलवी, सिया, सुन्नी, दाऊदी बोहरा, मेनन, नागोरी, चिलिया, खोजा आदी विभिन्न समाज के ७२ कौम के मतदाताओं ने पहली बार कांग्रेस व राकांपा के बजाय भाजपा को विकास के नाम पर वोट दिए है| डॉ.आसिफ शेख ने कहा कि उन्होंने मुस्लिम समाज को भरोसा दिलाया है कि वो मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस व विधायक नरेंद्र मेहता से ऊर्दू स्कूल, कॉलेज, मरकज़,भवन,क़ब्रिस्तान के लिए विभिन्न इलाकों में डीपी प्लान में जगह आरक्षित करके मस्जिद व मदरसों की समस्या हल करवाएंगे | बतादे कि मीरा भायंदर मनपा चुनाव में इतिहास में पहली बार भाजपा को ६१ सीटों पर जीत हासिल हुई है और पूर्ण बहुमत की सरकार मिलने से मेयर,डीप्टी मेयर,स्टेंडींग कमिटी चेयरमेन के अलावा सभी समितियों पर भाजपा का ही क़ब्ज़ा होगा | इस चुनाव में जहां एक ओर राकांपा व बहुजन विकास आघाड़ी का सुपड़ा साफ़ हो गया वहीं शिवसेना को २२ व कांग्रेस को १२ सीटों पर ही समाधान मानना पड़ा |
मीरा भायंदर में मुस्लिम मतदाताओं द्वारा भाजपा को समर्थन देने जहां एक ओर पूरे देश में एक अच्छा संदेश पहुँचा है वहीं कांग्रेस,राकांपा समेत अन्य पार्टियों में हड़कंप व चिंता का माहोल दिखाई दे रहा है | बतादें कि भाजपा को पूर्ण बहुमत मिलने से महापौर पद के लिए डिम्पल मेहता व उपमहापौर के लिए चंद्रकांत वैती चुने गए है |