पालघर(प्रेम यादव ) - वाणगांव पुलिस स्टेशन अंतर्गत अज्ञात चोरो द्वारा ताला तोड़कर लाखो रूपये के आभूषण और नकदी चोरी करने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। पुलिस अज्ञात चोरो के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जाँच कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार भरत शाह (44),निवासी वाणगांव में रहता है। शाह पेशे से डायमेकर का कार्य करता है। घटना के दिन शाह अपने परिवार के साथ कही गया हुआ था। बंद बंगले को पाकर अज्ञात चोरो द्वारा बंगले के पीछे गलेरी की लकड़ी और दरवाजे का ताला तोड़कर बंगले में प्रवेश किया। चोरो ने बेडरूम में रखे लकड़ी के कपाट से लाखो के आभूषण और लाखो रूपये नकदी लेकर फरार हो गए । जब शाह घर वापस आया तो दरवाजे का ताला टुटा और बंगले के अंदर सारा सामन बिखरे पड़े हुए थे। शाह ने कपाट खोला तो जमीन तले पाँव खिसक गया। कपाट से आभूषण और नकदी गायब थे। शाह ने तत्काला उक्त घटना की जानकारी शहर के पुलिस स्टेशन को दी। पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और अज्ञात चोरो पर मामला दर्ज कर लिया । मामले की जाँच कर रहे सहायक पुलिस निरीक्षक अरुण फेगडे ने बताया कि शाह के घर से अज्ञात चोरो ने सोना - चाँदी कुल मिलाकर 358 ग्राम वजन जिसकी कीमत 9,66,600 रूपये है और 1,06,500 रूपये नकदी चोरी हुई है। आगे उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर डाग स्कॉड की जाँच पड़ताल की गयी है। मामले की छानबीन जारी है।